प्रदेश भर में नए साल की जश्न की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। प्रदेश के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर नए साल को मानने के लिए देश भर सैलानी पहुंच रहे हैं। जिला कांगड़ा के पर्यटन स्थल धर्मशाला ओर मैक्लोडगंज में भी नए साल को मनाने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं। शहर में सुरक्षा को लेकर कांगड़ा पुलिस ने अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है, ताकि नए साल के जश्न के दौरान को बाधा न पहुंच सके ।
वहीं, एसपी कांगड़ा सन्तोष पटियाल ने जहां प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई दी वहीं, उन्होंने कहा कि धर्मशाला और मैकलोडगंज में पर्यटक नया साल मनाने पहुचते हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है।
उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई होगी और अगर कोई हुड़दंग करता है तो उसके नए साल का जश्न खराब हो सकता है। एसपी ने कहा कि उम्मीद है की सही व्यस्व्था से नए साल को मनाया जायेगा। जिले के मंदिरो में भी सुरक्षा व्यस्व्था दुरुस्त की गई है साथ ही में धर्मशाला और मैक्लोड़गज में 2 रिजर्व फ़ोर्से तैनात की जाएगी ताकि व्यवस्था जो है वो चाक- चौबंध रहे।