महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और उन्हें उन दिनों के दौरान बरती जाने वाली कुछ सावधानियों एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आरंभ किए गए ‘संवेदना’ अभियान के तहत वीरवार को लगघाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्ठी में एक जागरुकता एवं मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों एवं सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके बाद महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में जिलाधीश के अलावा क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टर और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी महिलाओं एवं किशोरियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाएं और किशोरियां स्वच्छता का ध्यान रखकर न केवल बेहतर जीवन जी सकती हैं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकती हैं। महीने के उन दिनों में छोटी सी सावधानी महिलाओं और किशोरियों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है। लेकिन, जागरूकता के अभाव में कुल्लू जिले में महिलाओं का एक बहुत बड़ा वर्ग मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति अभी भी सजग नहीं है। इसको देखते हुए कुल्लू जिला में ‘संवेदना’ अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के दूरदराज क्षेत्रों में जागरुकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में वीरवार 23 जनवरी को लगघाटी के गांव भुट्ठी में जागरुकता शिविर एवं मेडिकल जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिलाधीश ने क्षेत्र की महिलाओं से इस जागरुकता एवं मेडिकल जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।