<p>क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष सम्मान मिलने वाला है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अस्पताल को प्रतिष्ठित नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्स सर्टिफिकेट (NQASC) के लिए चुना है। यह सर्टिफिकेट दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह में प्रदान किया जाएगा। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू एनक्यूएएस सर्टिफिकेट पाने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत करवाए गए व्यापक निरीक्षण और आकलन के बाद ही कुल्लू अस्पताल को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट के लिए चुना है। निरीक्षण और आकलन के दौरान अस्पताल के 16 विभागों को विभिन्न मानकों के अंतर्गत 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।</p>
<p>इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि सर्टिफिकेशन के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की ओर से पत्र प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित होने पर क्षेत्रीय अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। यह कुल्लू जिला ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत एक उच्च स्तरीय टीम ने 10 से 12 जून तक क्षेत्रीय अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया था। इस टीम में शामिल केरल, हैदराबाद और गाजियाबाद के विशेषज्ञों ने अस्पताल के 16 विभिन्न विभागों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक दिए हैं। अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था को सर्वाधिक 98 प्रतिशत और ट्रॉमा सेंटर को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं।</p>
<p>सीएमओ ने कहा कि कुल्लू अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से अस्पताल की पूरी टीम को निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलता रहा है। इसी के परिणामस्वरूप अस्पताल ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों की सराहना एवं धन्यवाद करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. बी.बी. कटोच ने कहा कि इनकी कर्तव्यनिष्ठा, सेवाभाव और बेहतरीन समन्वय के कारण अस्पताल में कुल्लू वासियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।</p>
RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के…
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…