Follow Us:

कोविड वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण आवश्यक नहीं : स्वास्थ्य विभाग

पी. चंद |

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 या इससे अधिक आयु वर्ग लोग जो कोविड वैक्सीनशन अपनी पहली खुराक लेना चाहते हैं, वे कोविड टीकाकरण पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सीधा केन्द्र जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। उनको ऑनलाइन स्लॉट की बुकिंग करवाने की आव्यशकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिनको दूसरी खुराक लगनी है, उन्हें कोविन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने निकट के कोविड वैक्सीनेशन केंद्र जाकर दूसरी खुराक लगा सकते हैं। लाभार्थी कोविशील्ड की पहली खुराक के 84 दिन पूरे होने के उपरान्त या कोविड संक्रमण से ठीक होने के तीन माह के बाद वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक ले सकते हैं।  

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोग कोविन पोर्टल पर जाकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में सत्र की उपलब्धता की जानकारी लेकर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं।