'लौहपुरुष' के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती 31 अक्टूबर को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। देश के प्रथम गृह मंत्री की जयंती पर शिमला में राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर रिहर्सल का दौर शुरू हो गया है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पुलिस की टुकड़ियां रिहर्सल कर रही है।
पटेल ने देश 562 रियासतों को इकट्ठा करके एक राष्ट्र भारत का निर्माण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए जो काम किया उसको देखते हुए मोदी सरकार ने पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप के मनाने का निर्णय लिया।