अर्की में ढाबा चला रहे एक युवक पंकज की हत्या के मामले में उसके परिजनों ने एसपी सोलन से मुलाकात की। उन्होंने शक जताया है की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अलावा अन्य कुछ लोगों का हाथ भी हो सकता है जिसके बाद एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले में निष्पक्षता से जांच कर रही है और यदि इस मामले में कोई भी अन्य व्यक्ति संलिप्त पाया गया तो उसे भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिता लगा रहा इंसाफ करने की गुहार:-
वहीं पंकज के पिता संत ज्ञानेश्वर ने जयराम सरकार और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के मर्डर के पीछे जो भी लोग थे उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे लाया जाए, वहीं उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि मर्डर करने वाले 2 लोगों के साथ और भी लोग थे जो कि अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उन्हें न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाया जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना गहनता से हो मामले की जांच:-
वहीं धमून गांव के निवासी कैप्टन श्याम लाल का कहना है कि आज वे लोग पुलिस अधीक्षक सोलन से मिले ताकि पंकज मर्डर केस की गहनता से जांच की जाए ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
क्या था मामला:-
बता दे की शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे व शिमला-सोलन की सीमा के साथ लगते बथालग में 17 मई को शिमला निवासी पंकज का शव मिला था । परिजनों के अनुसार पंकज दो दिनों से घर से लापता बताया जा रहा था। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस थाना अर्की में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस जब इस केस की छानबीन करने लगी तो उन्हें पंकज का शव उसके ढाबे के साथ लगते नाले में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने पर पाया कि मृतक पंकज की हत्या की गई है, वहीं इस मामले में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था।