Follow Us:

सड़क सुविधा से जुड़ेंगे हिमाचल के गांव, PMGSY के तहत 26.12 करोड़ रुपये की राशि जारी

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश राज्य को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार से 26.12 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण मनीषा नंदा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि यह अनुदान राशि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों के सामयिक रख रखाव के लिए प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश ग्राम सड़क डेवेलपमेंट एजेंसी को यह राशि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जारी की है। इस धन राशि का उपयोग उन सड़कों की मैटलिंग और टारिंग करने में किया जाएगा, जिन्हें बनकर पांच वर्ष या इससे अधिक बीत चुके हैं।