Follow Us:

शिमला पहुंचा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मंडल, हिमाचल में तलाशेगा निवेश की संभावनाएं

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां रिलायंस उद्योग के शिमला पहुंचे एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि राज्य सरकार ने सोलन ज़िला के बद्दी में भूमि का एक बेहतरीय प्लॉट चिन्हित किया है। जहां रिलायंस उद्योग मोबाइल असेम्बलिंग इकाइयां स्थापित कर सकता है।

रिलायंस उद्योग प्रदेश में कृषि, बागवानी उत्पाद, जियो नेटवर्किंग, खेल क्षेत्र, पर्यटन रिजॉर्ट और मोबाईल असेम्बलिंग इकाइयां स्थापित करने जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं का पता लगाने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आया है।

शिमला पहुंचने पर रिलायंस उद्योग के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस आश्य की जानकारी दी। यह प्रतिनिधिमंडल, अभी हाल ही में मुम्बई में मुख्यमंत्री की रिलायंस उद्योग के चेयरमेन मुकेश अंबानी के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक के परिणामस्वरूप प्रदेश के दौरे पर आया है।

इस अवसर पर प्रदेश में विद्यमान क्षमताओं एवं संभावनाओं का उल्लेख करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जलवायु की विविध परिस्थितियों के कारण यहां अनेक प्रकार के फलों, सब्जियों और दालों इत्यादि के उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश पहले ही सेब राज्य के रूप में जाना जाता है और देश का फल राज्य बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कृषि तथा बागवानी पर आधारित उद्योग लगाने की व्यापक संभावनाएं यहां विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र पर ध्यान देने से जहां निवेशकों को अच्छे अवसर मिलेगें वहीं किसानों की आय दोगुना करने के सरकारी प्रयासों को भी बल मिलेगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि खाद्य एवं फल प्रसंस्करण एक अन्य क्षेत्र है जहां निवेश की व्यापक संभावनाएं विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि सेब व मशरूम यहां की मुख्य पैदावार है, जिनके बेहतर विपणन के लिए लॉजिस्टिक की आवश्यकता है।

उन्होंने रिलायंस उद्योग को इस क्षेत्र में भी निवेश के लिए आगे आने को कहा ताकि यहां किसानों का न केवल ज्ञानवर्धन हो सके बल्कि उन्हें नई तकनीक की भी जानकारी प्रदान की जा सके।

सीएम प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि राज्य सरकार ने कांगड़ा के गग्गल के समीप सराह में 80 बीघा भूमि चिन्हित की है जहां एक सर्वश्रेष्ठ खेल केन्द्र विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मण्डी और शिमला में भी ऐसे केन्द्र स्थापित किए जा सकते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जियो नेटवर्क की प्रदेश के 80 प्रतिशत लोगों तक पहुंच हो गई है तथा कम्पनी को प्रदेश में और अधिक बेहतर ओप्टीकलफाईबर नेटवर्क स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने की दृष्टि से भी ऐसा करना आवश्यक है। राज्य सरकार इसके लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि जियो टावर स्थलों तक बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने के भी सरकार प्रयास करेगी।