Follow Us:

महंगाई से राहत, डिपुओं में मिलेगा सस्ता तेल

डेस्क |

प्रदेश में राशन की सस्ती दुकानों (डिपुओं) में सरसों के तेल के दाम 22 रुपये प्रति लीटर तक कम कर दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले का लाभ हिमाचल के 19 लाख राशन कार्ड धारक परिवारों मिलने वाला है

इस कटौती के बाद करदाताओं को 175 रुपये, गरीब परिवारों (एनएफएसए) को 137 रुपये और एपील परिवारों को 151 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा। पहले करदाताओं को 197, एनएफएसए परिवारों को 147 रुपये और एपील परिवारों को 168 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल दिया जा रहा था। इस दाम पर तेल देने के लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपुओं में तेल की सप्लाई भेज दी है और इसी महीने से ये कीमतें लागू कर दी जाएगी।

सरसों के तेल की कीमतें घटाने के बाद अब सरकार रिफाइंड तेल को भी सस्ता करने की तैयारी में है। भारत सरकार के आयात शुल्क को पांच प्रतिशत कम करने के फैसले के बाद रिफाइंड तेल भी सस्ता हो सकता है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि रिफाइंड तेल के टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है