Follow Us:

‘धर्म को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं, राजनीति करने वाले धर्म के रास्ते पर चलें’

|

भगवान परशुराम की जयंती राजधानी शिमला में धूमधाम से मनाई गई ।ब्राह्मण सभा शिमला द्वारा मिडल बाजार में आयोजित कार्यक्रम में हवन जा आयोजन किया गया और इस मौके पर रामलोक मंदिर के संस्थापक स्वामी बाबा अमरदेव ने शिरकत कर श्रद्धालुओं को अपने सन्देश से निहाल किया।बाबा रामदेव ने इस मौके पर शिमला शहर में मंदिर बनाने की इच्छा जताई।

स्वामी बाबा अमरदेव ने सभी लोगों को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा हम अगर समाज मे नैतिक मूल्य कहते हैं तो ब्राह्मण का संम्मान करें।वहीं बाबा अमरदेव ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य को देखते हुए कहा कि धर्म को राजनीति से जोड़ना उचित नही है।उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति का पुराना रिश्ता है ।

राजनीति करने वालों को धर्म के रास्ते पर चलते हुए समाज का कल्याण करना चाहिए इसलिए धर्म को राजनीति से जोड़ा गया है।वहीं बाबा अमरदेव ने शिमला में भगवान परशुराम का राजमहल बनाने की इच्छा जताई।उन्होंने कहा कि अगर शिमला में उन्हें उचित स्थान पर जमीन उपलब्ध हो जाये जहां सभी दर्शन कर सकें तो यहां पर भगवान परशुराम का मंदिर बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि उस मंदिर में केवल ब्राह्मण समाज का हक होगा और उससे ब्राह्मण समाज का कल्याण किया जाएगा।