कांगड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती के अवसर पर कहा कि यह चिंता का विषय है कि जीवन की भागदौड़ में हम, उन महानुभावों के योगदान को याद करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। जिन्होंने अपने समय में विषम परिस्थितियों में समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमें अपनी वर्तमान पीढ़ी तथा आने वाली पीढ़ियों को अपने महापुरूषों के जीवन संघर्ष और उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताना चाहिए ताकि उन्हें अपने समाज, प्रदेश तथा देश के हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहे।
इससे पूर्व सीएम ने राजपूत कल्याण सभा ट्रस्ट के तत्वावधान में निर्माणाधीन महाराणा प्रताप इन्टरनेशनल स्कूल के परिसर की आधारशिला रखी। इस महत्वकांक्षी महाराणा प्रताप इन्टरनेशनल स्कूल के निर्माण हेतु धर्मगिरि मठ के महंत कर्मगिरि ने 50 कनाल भूमि दान में दी है। मुख्यमंत्री ने राजपूत कल्याण सभा द्वारा अपने समुदाय के लोगों के लिए की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सभा समाज में व्याप्त बुराइयों और कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रयासरत है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राजपूत कल्याण सभा द्वारा धर्मगिरि में निर्मित किए जा रहे महाराणा प्रताप इन्टरनेशनल पब्लिक आवासीय स्कूल में 20 प्रतिशत स्थान ग़रीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए आरक्षित रहेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर राजपूत कल्याण सभा ट्रस्ट को महाराणा प्रताप इन्टरनेशनल स्कूल के निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से 31 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के अलावा, 51 लाख रुपये तक के निर्माण कार्यों में विकास में जन सहयोग के तहत निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर आर्थिक मद्द देने की घोषणा भी की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को स्कूल तक आने वाली क़रीब 800 मीटर तंग सड़क को चौड़ा करने तथा धर्मगिरि मठ तक जाने वाली लगभग 200 मीटर सड़क को पक्का करने हेतु आवश्यक सर्वे और प्राक्कलन शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये ताकि प्रस्तावित बजट मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने राजपूत कल्याण सभा की ओर से ज़रूरतमंद लोगों, विधवाओं और मेधावी छात्रों को इस अवसर पर आर्थिक सहायता प्रदान की।