Follow Us:

बोर्ड रिजल्ट की रिपोर्ट न देने पर शिक्षा विभाग ने 9 जिलों को जारी किया रिमाइंडर

समाचार फर्स्ट |

शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा की रिजल्ट रिपोर्ट न देने पर 9 जिला उपनिदेशकों को रिमाइंडर जारी किए हैं। विभाग ने सोलन, किन्नौर व ऊना जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलों को दो दिन में ये रिपोर्ट देने को कहा है। इस दौरान उक्त जिलों को बोर्ड परीक्षाओं में 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को ब्यौरा देना होगा।

इससे पूर्व विभाग ने 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का ब्यौरा जिला उपनिदेशक से मांगा था, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 39 शिक्षकों की इन्क्रीमैंट रोकी थी। अब विभाग 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने जा रहा है। इसके चलते विभाग ने जिलों से ये ब्यौरा तलब किया है। विभाग ने फैक्स व ई-मेल के जरिए ये ब्यौरा देने को कहा है।