Follow Us:

संयुक्त बाल श्रम बचाव अभियान के तहत जेल रोड मंडी से रेसक्यू किए दो नाबालिग श्रमिक

|

मंडी: अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित बाल श्रम उन्मूलन अभियान जो 30 जून तक चलाया जा रहा है के तहत विभिन्न विभागों के सांझाधारकों द्वारा एक संयुक्त बाल श्रम बचाव अभियान में बुधवार को अस्पताल रोड़, जेल रोड़ व स्कूल बाजार आदि में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान इस संयुक्त टीम के बचाव अभियान में मंडी के जेल रोड़ स्थित एक फास्ट फूड व एक मिठाई की दुकान से दो नाबालिग श्रमिकों को रेसक्यू किया गया। दोनों नाबालिगों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने पर समिति के आदेशानुसार आवश्यक बांछित दस्तावेज प्राप्त होने तक खुला आश्रय गृह मंडी रखने के आदेश दिए गए।

इस संयुक्त समिति में जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी से विधि, परिविक्षा अधिकारी रमा कुमारी, काउंसलर हर्ष लता, आउटरीच वर्कर होम कृष्ण, बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम कुमारी, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से सतीश कुमार, श्रम निरीक्षक रविकांत,चाइल्ड हेल्प लाइन सदस्य सविता, पुष्पेंद्र व चिराग शामिल रहे। संयुक्त बाल श्रम बचाव अभियान टीम ने सभी होटल, ढावा, फास्ट फूड दुकान अन्य व्यावसायिक संस्थान संचालकों अपने श्रमिकों का पंजीकरण करवाने व उनका पूरा ब्यौरा रखने के आदेश दिए।