जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के दल और पुलिस कर्मियों सहित 21 लोगों के लाहौल-स्पीति घाटी के छतडू के पास से रेस्क्यू किया गया है। लाहौल स्पीति के केलांग स्थित मुख्यालय के एसडीएम अमर चंद नेगी की अध्यक्षता वाले इस रेस्क्यू दल ने इन सभी लोगों को कोकसर पहुंचा दिया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया है और रात को कोकसर में ही ठहराया गया है।
एसडीएम केलांग अमर नेगी के अनुसार उनकी रैस्क्यू टीम ने सभी को कोकसर सुरक्षित पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि 21 लोगों में 14 सदस्य जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के शामिल हैं जिसमें 1 वैज्ञानिक और 13 अन्य सदस्य शामिल है जबकि ,7 पुलिस जवानों को चंद्रताल में स्थापित अस्थाई चैक पोस्ट से रेस्क्यू किया गया है। जिन्हें यहां तैनात किया गया था लेकिन बर्फबारी के चलते वे यहां फंस गए थे। लिहाजा उन्हें भी रैस्क्यू दल ने रेस्क्यू कर दिया है।