बीड बिलिंग से शुक्रवार को धौलाधार की पहाड़ियों में उड़ान भरने के बाद लापता हुए स्पेन के पायलट का रविवार को भी पता नहीं चल पाया है। उसकी हेलीकॉप्टर से भी तलाश की जा रही है। लेकिन, फिर भी अभी तक उसकी कोई जानकरी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि रविवार को भी उड़ान भरने के बाद 3-4 पायलट गलत लैंडिंग के करण घायल हुए हैं। इनमें से दो पायलट मंडी जिला के झटिंगरी और बरोट क्षेत्र में गिरे। हादसे में रशिया निवासी वेनजियम और लताविया निवासी पोकुलस को गंभीर चोटें आई हैं। वेनजियम की रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण उसे टांडा लाया गया है, जबकि तीन का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।
बैजनाथ के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि लापता हुए स्पेन के पायलट की खोज के लिए शनिवार को हेलीकॉप्टर मंगवाया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उनहोंने बताया कि हेलीकॉप्टर ने पायलट को ढूंढने के लिए पालमपुर की धौलाधार की पहाड़ियों पर उड़ान भरी। जिसके बाद शाम के समय मौसम खराब होने के कारण और फयूल कम होने के कारण हेलीकॉप्टर को वापस लौटना पड़ा। एसडीएम ने बताया कि अब हेलीकॉप्टर सोमवार को फिर से उड़ान भरेगा।
गौर रहे कि 26 अक्टूबर से बीड़ बिलिंग में प्री वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है।