जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी शक्तिपीठ में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए दर्शन पर्ची के इंतजाम पर खासी नाराजगी है। बता दें की बाहरी राज्यों से श्रद्धालु सुबह ही मां ज्वाला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें दर्शन पर्ची मंदिर के समय के अनुसार सुबह 6:00 बजे नहीं मिल रही है। प्रशासन ने 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक दर्शन पर्ची देने की व्यवस्था ऑफिस टाइम के मुताबिक कर रखी है ना कि मंदिर समय सारणी के मुताबिक इसलिए श्रद्धालुओं का स्थानीय प्रशासन के प्रति गहरा रोष भी पनप रहा है।