Follow Us:

कांगड़ाः ज्वाली के कुठेड़ गांव के निवासियों ने रखी सड़क की मांग, DC को सौंपा शिकायत पत्र

मृत्युंजय पुरी |

जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत कुठेड़ में विकास से कोसों दूर वार्ड नं 2 के बाशिंदे मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर डीसी कार्यालय में पहुंचे और लिखित शिकायत पत्र डीसी को सौंपा। गांववासियों ने कहा कि हमारे वार्ड में अधिकतर आबादी एससी/एसटी और मुस्लिम समुदाय से है। आजतक हमारे गांव को जाने वाला रास्ता मात्र पगडंडी है। जोकि काफी सालों पहले बनाई गई थी। पगडंडी भी जगह-जगह से टूट चुकी है। गांव में बीमार होने पर मरीज को चारपाई पर उठाकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है, उसके बाद एंबुलेंस की सुविधा मिलती है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी जमीनों के एफिडेविट भी दे दिए हैं। पर प्रधान द्वारा जानबूझकर गुमराह किया जा रहा है। बताया कि पक्के मकानों, आईआरडीपी/बीपीएल की सूची मांगी गई। लेकिन आजतक उसका जबाब नहीं मिला। प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई, उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मौजूदा उपप्रधान द्वारा 18 महीने तक बतौर सचिव कृषि सोसायटी से सेलेरी ली तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। लोगों ने डीसी कांगड़ा से मांग उठाई है कि पंचायत के कार्यों की जांच करवाई जाए औऱ प्रधान, उपप्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाए।