Follow Us:

राजस्व कर्मी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करेंः प्रकाश राणा

पी. चंद |

जिला मंडी में पटवार-कानूनगो संघ लडभड़ोल इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निष्पादन सुनिश्चित बनाएं ताकि आम जन मानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो। राजस्व विभाग सरकार का एक अहम विभाग है जो सीधे जनता से जुड़ा हुआ है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोग राजस्व संबंधी कार्यों के लिए राजस्व विभाग के कार्यालयों में पहुंचते हैं। ऐसे में सभी राजस्व कर्मी आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी राजस्व कार्यों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राजस्व कार्यों में होने वाले अनावश्यक देरी के कारण आम जनमानस विशेषकर गरीब लोगों को न केवल असुविधा का सामना करना पड़ता है बल्कि उन्हे सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध सुनिश्चित नहीं हो पाता है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मियों से सभी राजस्व कार्यों को निर्धारित समयाबद्धि के भीतर निपटान करने के भी निर्देश दिए।

प्रकाश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई एवं राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशों के तहत राजस्व सेवाओं का जनता को समयबद्ध लाभ सुनिश्चित बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आम लोगों की भलाई के लिए सभी राजस्व कार्यों को लोगों के घर-द्वार निपटारा सुनिश्चित बनाने को भी कहा ताकि लोगों को छोटे-छोटे राजस्व कार्यों के लिए बार-बार दफतरों के चक्कर न लगाने पड़े। साथ ही सभी राजस्व कर्मियों से राजनीति से बचने तथा जनहित में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने का भी आहवान किया।

उन्होंने कहा कि यदि किसी राजस्व कर्मी को कार्य करने में दिक्कत हो रही है तो वे बिना संकोच अपनी समस्या को उनके पास रख सकते हैं। इसके अलावा जिन पटवार सर्कलों में पानी एवं बिजली की समस्या है उसे प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पटवार-कानूनगो संघ लडभड़ोल इकाई द्वारा पटवार सर्कलों में आ रही समस्याओं को लेकर कहा कि वे उनकी बात को राजस्व मंत्री के समक्ष उठाएंगे और उम्मीद जताई की सरकार प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करेगी। साथ ही कहा कि इस बैठक के माध्यम से उन्हें विभाग को समझने का भी अवसर मिला है। इससे पहले पटवार कानूनगो संघ लडभड़ोल इकाई के प्रधान कानूनगो बुद्धि सिंह ने विधायक प्रकाश राणा का स्वागत किया और अपनी विभिन्न समस्याओं बारे अवगत करवाया।