Follow Us:

ब्यास नदी में 180 किलोमीटर तक होगी रिवर राफ्टिंग, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

पी. चंद. शिमला |

हिमाचल में खेल विभाग पानी और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मनाली से पौंग डैम तक रिवर राफ्टिंग का आयोजन करने जा रहा है। ब्यास नदी में लगभग 180 किलोमीटर तक आईटीबीपी और मनाली पर्वतारोहण संस्थान के जांबाज राफ्टिंग करेंगे। 23 अक्तूबर को मनाली से रिवर राफ्टिंग शुरू होगी और 27 अक्तूबर को देहरा पुल पर इसका समापन होगा। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली इसका आयोजन कर रहा है।

विश्व में पहली मर्तबा होने वाले इस आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए भी संस्थान ने आवेदन कर दिया है। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पहली बार इतनी अधिक दूरी तक रिवर राफ्टिंग होने जा रही है। आयोजन के तहत मनाली से कुल्लू-भुंतर होते हुए पंडोह डैम तक पहले राफ्टिंग होगी। डैम क्षेत्र को छोड़ दिया जाएगा। यहां से राफ्ट सड़क के माध्यम से लाई जाएगी। इसके बाद मंडी, कांढापत्तन (धर्मपुर) इसके बाद सुजानपुर पुल से होते हुए देहरा पुल तक जाएगी। देहरा पुल में रिवर राफ्टिंग का समापन होगा।