जोगिंद्रनगर के असैंट पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली रिया ठाकुर टैलेंट के महासंग्राम 'किसमें कितना है दम' डांस कंपीटीशन के 5वें राऊंड में पहुंच गई है। रिया ने बताया कि अब उसकी डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी। उसने बताया कि जब उसे इस प्रतियोगिता का पता चला तो उसकी माता पूनम ठाकुर तथा पिता रमन ठाकुर जूनियर टैक्रीशियन ने उसे प्रेरित किया और स्कूल में उसकी सिलेक्शन की गई।
बैजनाथ में दूसरे चरण में भी वह उत्तीर्ण रही और शिमला की निजी यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं में भी उसका सिलेक्शन किया गया, जिसके तहत अब वह 5वें चरण में पहुंच चुकी है।अब प्री-ग्रैंड फिनाले के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के छात्रों के बीच मुकाबला होगा। स्कूल के प्रबंधक लक्की ठाकुर ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि रिया ने इस मुकाम पर पहुंच कर इलाके का नाम रोशन किया है। रिया ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता, बड़ी बहन खुशबू ठाकुर और अपने शिक्षकों को दिया है।