जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर और चंबा जिला के किलाड़ को आपस में जोड़ने वाला उदयपुर-किलाड़ मार्ग दो दिनों से यातायात के लिए बंद पड़ा है। दो दिन पहले हुए भू-स्खलन की वजह से मार्ग पूरी तरह से बंद है। मार्ग को बहाल करने में बीआरओ के जवान जुटे हुए हैं
इस मार्ग में भूस्खलन होने के कारण दो पुलों को क्षति पहुंची है और मार्ग पर मलबा गिरा है। हालांकि दो दिनों के भीतर बीआरओ के जवानों ने सड़क पर गिरा मलबा काफी हद तक हटा दिया है, लेकिन पुलों को अभी तक वाहनों की आवाजाही के लिए दुरूस्त नहीं किया जा सका है। आवासीय आयुक्त पांगी रोहित राठौर ने बताया कि बीआरओ के जवान दो दिनों से मार्ग बहाली करने में जुटे हुए हैं और काफी हद तक मार्ग पर गिरे मलबे को हटा दिया गया है। पुलों की मरम्मत करना बाकी है। पुलों की मरम्मत पूरी होते ही वाहनों की आवाजाही इस मार्ग में आरंभी हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि कारू नाला और कुरचेड़ पुल पिछले दिनों हुए भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बीआरओ के जवान पूरी तरह से मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं।