हमीरपुर ने नादौन चौक पर तेज़ बारिश में ही विभाग ने सड़क पर टायरिंग कर डाली। साथ में तारकोल भी ठण्डी ही डाल दी जिससे बारिश में हुई टायरिंग सड़क पर पैसे की बर्बादी है।
जिसमें लाखों रूपये का बजट सड़क रिपयेर के लिए किया जा रहा है पर टायरिंग के तापमान होना जरूरी होता है पर यहां पर बारिश में ही टायरिंग शुरू दी जो कुछ दिनों के बाद सड़क फिर से गढ्ढों में तब्दलील हो जाएगी।
इस बारे में एक्सइएन लोक निर्माण विभाग ने कहा की बारिश में रफ टायरिंग कर रहे हैं इसके ऊपर और टायरिंग की जाएगी इसको बारिश से कोई फर्क नहीं पड़ता।