धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने आज सुबह खडोता और थात्री गांवों का पैदल दौरा किया। इस दौरान गांव के लोगों ने उन्हें अपने क्षेत्र की सड़क, बिजली और पानी की समस्याओ के बारे में अवगत करवाया। विशाल नैहरिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को गांव को निकलने वाली सड़क के शीघ्र निर्माण के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि खडोता गांव के लिये कल से ही सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने थात्री मन्दिर में बिजली की समस्या हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी चरणबद्व तरीके से निपटाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक विकास कार्यों को पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा जन कल्याण की अनेकों योजनायें कार्यन्वित की जा रहीं हैं और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे।