Follow Us:

स्कूटी सवार युवकों ने सुंदरनगर में महिला से की लूटपाट की कोशिश

Robbery in Sundernagar: सुंदरनगर क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवकों ने बुधवार देर शाम बीएलएल जलाशय किनारे सैर कर रही महिला से लूटपाट की। महिला के अनुसार, उस वक्त जब वह सैर कर रही थी, तभी दो युवक स्कूटी पर आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस घटना के दौरान आरोपियों ने महिला के कान की बाली छीनने की भी कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। इस छीना-झपटी के कारण महिला का कान जख्मी हो गया।

घटना के बाद आरोपियों ने मौके से भागते हुए सुंदरनगर बाईपास की ओर रुख किया। पीड़ित महिला ने इस घटना की सूचना थाना सुंदरनगर में दी, और पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। हालांकि, आरोपियों ने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया है, और अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात चिट्टे के सेवन करने वाले युवाओं द्वारा की गई हो सकती है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी नानक चंद ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।