➤ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 53 लाख से बने पंचायत भवन देवगढ़ का किया उद्घाटन
➤ 3.17 करोड़ से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ भवन का किया निरीक्षण
➤ कोटखाई सीएचसी को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान और ट्रॉमा सेंटर निर्माण की दिशा में कदम
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल के देवगढ़ में 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा तथा जनता को सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करेगा। उन्होंने पंचायत भवन के फर्नीचर के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इसके साथ ही उन्होंने 3 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ भवन के कार्य का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विपरीत वित्तीय और राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद कोटखाई उपमंडल में पिछले तीन वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

रोहित ठाकुर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई अब एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बन चुका है, जहाँ मेडिसिन, स्त्री रोग, नेत्र रोग और बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोटखाई में एक बड़े ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिसके लिए भूमि चयनित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, पेयजल और बिजली परियोजनाओं में करोड़ों रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इनमें कई परियोजनाएँ जनता को समर्पित की जा चुकी हैं, जबकि अन्य शीघ्र पूरी होंगी।

जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता से संवाद और निरंतर संपर्क लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है। उन्होंने कहा, “विकास के निर्णय तभी सटीक हो सकते हैं जब जनप्रतिनिधि जमीन पर उतरकर लोगों की वास्तविक समस्याओं को समझें।”
बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर उन्होंने बताया कि 400 केवी सब-स्टेशन प्रगति नगर को 66 केवी सब-स्टेशन हुली से 7 करोड़ रुपये की लागत से जोड़ा जा रहा है, जिससे सर्दियों में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। इसके अलावा 5 करोड़ रुपये से नियंत्रण केंद्र गुम्मा का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 53 करोड़ रुपये की लागत से बिजली व्यवस्था का स्तरोन्नयन कार्य भी तेज़ी से चल रहा है।
कार्यक्रम में प्रधान रंजना शर्मा, मोती लाल डेरटा, देविंदर नेगी, गुमान सिंह, दीपक कालटा, एसडीएम गुरमीत नेगी, बीडीओ करण सिंह और डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



