➤ रोहतांग पास के लिए वाहनों की आवाजाही 10 दिसंबर तक बहाल
➤ कोल्ड वेव और कोहरे से ठंड बढ़ी, 17 शहरों में पारा 5°C से नीचे
➤ 5 से 7 दिसंबर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी—निचले इलाकों में हल्की बारिश
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला प्रशासन ने रोहतांग पास के लिए वाहनों की आवाजाही 10 दिसंबर तक बहाल कर दी है। इसके बाद देशभर से कुल्लू-मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए रोहतांग पास जा सकेंगे। बीते सोमवार को भी एक दिन के लिए पास टूरिस्ट के लिए खोला गया था, लेकिन मंगलवार और बुधवार को खराब परिस्थितियों के चलते पाबंदी लगा दी गई थी।
इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आज रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होगा। इसके चलते 5 और 7 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कोल्ड वेव और घने कोहरे ने ठंड को और कड़ा कर दिया है। हिमाचल के 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 5°C से नीचे दर्ज किया गया है। लाहौल–स्पीति के ताबो का तापमान माइनस 9.8°C, कल्पा का -1.5°C, और कुकुमसैरी का -3.9°C दर्ज किया गया।
मौसम में आए बदलाव के चलते कई मैदानी इलाके शिमला से भी अधिक ठंडे हो गए हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान 6°C रिकॉर्ड हुआ, जबकि सुंदरनगर और भुंतर 2.6°C, पालमपुर व कांगड़ा 4.5°C, सोलन 2.8°C, मनाली 1.9°C, हमीरपुर 4.0°C और कुल्लू के बजौरा का तापमान भी 2.8°C तक जा पहुंचा।
प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे चला गया है। ऊना में अधिकतम तापमान में 2.4°C की गिरावट दर्ज की गई और पारा 23°C पर आ गया।
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए छह जिलों—मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और कांगड़ा में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। सुबह 10 बजे तक यहां विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रहने की आशंका है। विभाग ने ड्राइवरों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।



