रोहतांग दर्रा आगामी 15 मई से पहले यातायात के लिए बहाल कर लिया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी कुक्लू यूनुस ने बताया कि रोहतांग पर 15 से 20 फुट बर्फ है जिसे काटने का कार्य सीमा सड़क संगठन द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। जनजातीय जिला लाहौल स्पिति और चंबा का पांगी क्षेत्र जो गत दिसम्बर को बर्फबारी के कारण शेष विश्व से कट चुका था, वह पूरी तरह से अन्य क्षेत्रों से जुड़ जाएगा और इन क्षेत्रों के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। यूनुस ने कहा कि रोहतांग दर्रे को मई के पहले सप्ताह में ही खोलने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है। लेकिन विपरीत मौसमी परिस्थितियों के चलते बहाली के कार्य में व्यवधान पड़ रहा है जिससे और पांच-छः दिन का विलंब होना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी रोहतांग को शीघ्र बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं । वह लगातार सीमा सड़क संगठन के संपर्क में हैं और बहाली की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हालांकि सड़क बहाली का कार्य रानी नाला से आगे तक कर लिया गया है। लेकिन ताजा हिमपात के कारण पुनः से मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। सैलानियों और लाहौल, पांगी व कुल्लू के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों को आगामी रविवार से मढ़ी तक अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मढ़ी के आस-पास तथा सड़क के किनारे 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है और रविवार तक इसे डबल करने के प्रयास जारी है।
डीसी ने कहा कि रविवार को पहले दिन केवल 600 वाहनों को ही मढ़ी तक अनुमति दी जाएगी। इस क्षेत्र में पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग को अतिरिक्त जे.सी.बी. तैनात करने के आदेश दिए। यूनुस ने कहा कि रोहतांग-मढ़ी जाने को परमिट प्राप्त करने के लिए वैबसाइट शनिवार से क्रियाशील कर दी जाएगी। यह वेबसाइट प्रातः 10 बजे तथा सांय चार बजे खुलती है।
पहले दिन यह वेबसाइट दोपहर बाद खुलेगी तथा पहले दिन 600 ही परमिट जारी किए जा सकेंगे। बाद में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार दिन में कुल 1300 वाहनों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे। परमिट ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे। 100 ऐसे परमिट होंगे जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन के लिए प्राप्त कर सकता है। परमिट शुल्क पिछले साल की दरों पर यानि 550 रुपये रहेगा। उन्होंने कहा कि वाहनों की निगरानी तथा इन्हें व्यवस्थित करने के लिए गुलाबा में एक अस्थाई पोस्ट स्थापित की जा रही है। हालांकि वाहनों को रोहतांग-मढ़ी की ओर जाने के लिए समय सारिणी भी तैयार कर ली गई है।
उपायुक्त ने बताया कि मढ़ी में सफाई व्यवस्था को लेकर वह काफी गंभीर है और किसी प्रकार की गंदगी न फैले, इसके लिए शौचालयों का निर्माण कर लिया गया है तथा अस्थाई मोबाईल शौचालय भी स्थापित किए जा रहे हैं। सभी टैक्सी चालकों को हिदायतें दी गई हैं कि वे पर्यटकों से कूड़ा व प्लास्टिक इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए बैगों में डलवाएं और बाद में इन बैगों को गुलाबा अथवा बाहंग में कर्मियों द्वारा प्राप्त किया जाएगा ताकि कचरे का समुचित निस्तारण सुनिश्चित बनाया जा सके। नियमों का उल्लंघन करने पर टैक्सी चालकों और अन्य दोषी व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
यूनुस ने कहा कि सैलानियों और आम लोगों की सुविधा के लिए मढ़ी क्षेत्र में शनिवार से डे-ऑफीसर की तैनाती की जा रही है जबकि रविवार से ड्यिूटि मैजीस्ट्रेट सभी सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आएंगे। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए 150 गृह रक्षा के जवानों की सेवाएं ली जाएगी। इसके अलावा पुलिस सुचारू यातायात सुनिश्चित बनाने की व्यवस्था करेगी। आपदा प्रबंधन व बचाव टीमें भी लगाई गई हैं जो आपात की स्थिति में बड़ी संख्या में रोहतांग की ओर जाने वाले सैलानियों की मदद करेगी।