Follow Us:

कुल्लूः रोहतांग मार्ग यातायात के लिए बहाल

गौरव, कुल्लू |

जिला कुल्लू में बीआरओ ने सोमवार देर रात को रोहतांग मार्ग से बर्फ हटा कर वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार कर दिया है और उसके बाद प्रशासन ने देर शाम को इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी है। आज सुबह प्रशासन ने वाहनों के लिए रोहतांग दर्रा को खोल दिया है। पहले रोहतांग के उस पास लाहौल में फंसे वाहनों को मनाली की तरफ आने की अनुमति दी गई है।

जानकारी के अनुसार लाहौल की तरफ करीब 30 ट्रक ऐसे फंसे हुए हैं जिसमें आलू, मट्टर और अन्य सब्जियां हैं। जो रोहतांग मार्ग बंद होने के कारण जगह-जगह फंसे हुए हैं। लिहाजा, इन ट्रकों के साथ-साथ छोटे वाहनों को भी लाहौल की ओर से निकालने का काम शुरू कर दिया है। लाहौल की ओर से वाहनों को निकालने के बाद मनाली से लाहौल के लिए वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि लाहौल की ओर से वाहनों को मनाली के लिए रवाना करवा दिया है। लाहौल की तरफ से वाहनों के निकल जाने के बाद मनाली से लाहौल के लिए वाहन रवाना किए जाएंगे।