Follow Us:

रोहतांग टनल बस सेवा में पांगी घाटी के लोगों से भेदभाव करने का आरोप

नवनीत बत्ता |

पांगी घाटी के लोगों ने रोहतांग टनल में बस सीट आरक्षण पर पांगी घाटी के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। पांगी घाटी के लोगों का कहना है कि लाहौल स्पीति प्रशासन द्वारा भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। जो सहन नहीं की जाएगी। रोहतांग टनल में बस सीट आरक्षण में लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।

लोगों के अनुसार पांगी के लोगों को एक दिन पहले उदयपुर आकर एसडीएम कार्यालय में सीट के लिए आवेदन करना पड़ता है और एक ही बस होने के कारण उदयपुर से रात काटने के बाद सीट मिलने पर सिर्फ 23 लोगों को केलांग की सवारियों के साथ रोज़ रोहतांग टनल से भेजते हैं। पांगी घाटी के लोगों ने किलाड़ एसडीएम के दफ़्तर में भी रोहतांग बुकिंग और पांगी तहसील और उदयपुर उपमंडल से सीधे रोहतांग टनल नोर्थ पोर्टल तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है।