रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। लेकिन, रिपेयरिंग के लिए कुल्लू पहुंचे लोक निर्माण विभाग की मशीनरी लाहौल घाटी भेजने के लिए सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है। बता दें कि पीडब्ल्यूडी लाहौल का डोजर कुल्लू में रिपेयरिंग के लिए पहुंचा था लेकिन, अब रोहतांग बंद है।
ऐसे में लोक निर्माण विभाग की इन मशीनरियों को रोहतांग टनल से लाहौल भेजेगा। कोकसर के पास जहां पर रोहतांग टनल लाहौल पहुंचती है, वहां पर भागा नदी पर बना पुल कर्मचारियों द्वारा उतार दिया गया है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग का डोजर कुल्लू वर्कशॉप पर ही खड़ा है।
प्रशासन का कहना है कि जैसे ही डोजर को जोड़ा जाएगा। उसे रोहतांग टनल के जरिए लाहौल घाटी भेजा जाएगा। प्रशासन ने भी रोहतांग टनल के जरिए डोजर को लाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार लाहौल से कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के जरिए विभाग ने बीआरओ से भी टनल के जरिए डोजर को ले जाने के लिए परमिशन ले ली है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।