Follow Us:

पटवारी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के रोल नम्बर उपायुक्त की वैबसाइट पर भी उपलब्ध

पी. चंद, शिमला |

भू-अभिलेख निदेशालय द्वारा मोहाल व भू-व्यवस्था विभाग के अंतर्गत पटवारियों के 1195 रिक्त पदों को भरते के लिए 17 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक पूरे प्रदेश में एक साथ परीक्षा आयोजित की जा रही है। भू-अभिलेख निदेशालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि उन सभी पात्र अभ्यर्थियों के रोल नम्बर सम्बन्धित उपायुक्तों द्वारा उनके पते पर भेजे जा चुके हैं जिन्होंने अपने आवेदन पत्र 30 सितम्बर, 2019 तक भेजे हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की सूचना सम्बन्धित उपायुक्त की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। यदि किसी अभ्यार्थी को 15 नवम्बर, 2019 तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं मिलें है तो वह सम्बन्धित उपायुक्त से सम्पर्क कर सकता है और उनकी वेबसाईट से अपना रोल नम्बर व परीक्षा केन्द्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपने रोल नम्बर को वेबसाईट से डाउनलोड करके अपना कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र सहित परीक्षा केन्द्र से अधीक्षक को प्रस्तुत करके परीक्षा में बैठ सकता है।