Follow Us:

बिलासपुरः तूफान से उड़ गई पेहड़वी स्कूल की रसोई घर की छत

सुरेंद्र जंबाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला पेहड़वी खास जोकि शिक्षा खंड घुमारवीं-2 के अंतर्गत आने वाले स्कूल में बच्चों को खाना बनाने के लिए बनाई गई रसोई घर की छत 20 फरवरी यानि बीते कल रात को आए तूफान से उड़ गई। इस बात की सूचना आज सुबह स्कूल की एसएमसी प्रधान चंपा देवी के माध्यम से स्कूल प्रभारी सुनीता देवी को फोन के माध्यम से दी गई।

सुबह सुनीता देवी पाठशाला में पहुंची और दूरभाष के माध्यम से केंद्र मुख्य शिक्षिका आशा देवी को सूचना दी और खंड-2 के शिक्षा खंड अधिकारी को भी इस बारे सूचित किया गया है।

इस मौके पर पाठशाला प्रभारी सुनीता देवी ने बताया की बच्चों को खाना बनाने वाली रसोई घर की छत पूरी तरह से तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बारे में सभी उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जल्द से जल्द इस छत को दोबारा लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुदान हेतु कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया जाएगा।