Follow Us:

अब अंब अंदौरा स्टेशन से होकर जाएगी चंडीगढ़-अंबाला ट्रेन

समाचार फर्स्ट |

चंडीगढ़-अंबाला ट्रेन के रूट का विस्तार कर दिया गया है। अब यह ट्रेन ऊना के अंब अंदौरा स्टेशन से होकर गुजरेगी। इससे पहले यह पैसेंजर ट्रेन नंगल से बाया चंडीगढ़ के लिए निकलती थी, लेकिन इसके रूट का विस्तार हो जाने से लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। इसके लिए 2 अक्तूबर को ऊना रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बीजेपी सांसद कार्यक्रम में आकर इस रूट के लिए हरी झंडी देंगे।

इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को दोपहर के समय भी अंब-ऊना से चंडीगढ़ अंबाला के लिए ट्रेन मिल जाएगी। इससे पहले भी नांदेड़ साहब ट्रेन का रूट भी एक्सटेंड किया गया था। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने पिछली बार चुनावों के दौरान नंगल से होने वाली ट्रेनों को ऊना और अंब से होकर ले जाने का वादा किया था।