हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते लोगों को महंगी दवाईयां और इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है. सरकार का सरकारी तंत्र और सुविधाएं फेल हैं. यह आरोप सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए कि हिमाचल की आम जनता को हर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, लेकिन प्रदेश के दो सबसे बड़े अस्पतालों आईजीएमसी और टांडा दोनों जगह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
उन्होंने आगे लिखा टांडा में कई सालों से सिटी स्कैन मशीन खराब है, अब एमआरआई की मशीन भी खराब हो गई है. वहीं आईजीएसमसी शिमला में ग्लूकोस के साथ लगने वाला सोडियम क्लोराइड सॉल्यूशन खत्म है. उनका कहना है कि मरीजों को बाजार से महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है.
आरएस बाली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की बड़ी बड़ी बातें कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आम जनता को इलाज के लिये दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं. उन्होंने सरकार से कहा कि सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्द से जल्द सुधार करना चहिए ताकि आम गरीब परिवार के आदमी को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर ना होना पड़े.