Follow Us:

शिक्षा, रोजगार और पर्यटन के साथ नगरोटा की नई पहचान बनेगी: आरएस बाली

|

• आरएस बाली बोले– नगरोटा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का सपना साकार होगा
• स्व. जीएस बाली की विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है पर्यटन निगम
• शिक्षा, रोजगार, पर्यटन को प्राथमिकता, युवाओं के लिए रोजगार मेले भी आयोजित

शिवांशु शुक्‍ला, धर्मशाला/नगरोटा


पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विस क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह बात नगरोटा और कांगड़ा में जनसमस्याएं सुनने के बाद कही। उन्होंने कहा कि उनके पिता, विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली, ने इस क्षेत्र में विकास की मजबूत नींव रखी, और अब उसी नींव पर नई इबारतें गढ़ी जा रही हैं

आरएस बाली ने बताया कि स्व. जीएस बाली का सपना था कि नगरोटा एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र बने, जिसकी पहचान विकास, शिक्षा और रोजगार की दृष्टि से हो। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई संस्थान और बड़ोह महाविद्यालय जैसे कई संस्थान आज नगरोटा के विकास की तस्वीर पेश कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देना, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास, और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, जीएस बाली के जीवन का मिशन रहा है। आज भी नगरोटा क्षेत्र को शिक्षा हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।

आरएस बाली ने कहा कि जो वायदे लोगों से किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में भी नई परियोजनाएं लाई जा रही हैं। साथ ही युवाओं के लिए नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।