Follow Us:

विंटर कार्निवाल में आरएस बाली ने मंच पर महापौर संग लगाई नाटी

|

Shimla Winter Carnival Cultural Event: विंटर कार्निवाल 2024 की तीसरी संध्या पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिमला पहुंचने पर चर्च के पास समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम के महापौर ने शॉल और टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया।

 

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जहां आरएस बाली ने महापौर के साथ मंच पर हिमाचली नाटी लगाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

इस दौरान उन्होंने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

 

आरएस बाली ने कहा, “नगर निगम शिमला द्वारा विंटर कार्निवाल का आयोजन एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन न केवल हिमाचली संस्कृति को देशभर में प्रदर्शित करते हैं बल्कि स्थानी

य कलाकारों को भी एक बड़ा मंच प्रदान करते हैं। ‘अतिथि देवो भव’ के नारे को साकार करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण हैं।”

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और हिमाचली संस्कृति के रंगों का आनंद लिया।