HPTDC के चेयरमैन RS बाली ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर हिमाचल की जनता को बार- बार भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने बिना तथ्यों के प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है। लेकिन मैं तथ्यों और सुबूतों के साथ उनके इस भ्रमजाल को काट दूंगा।
विक्रम जी ने कहा कि मैं एफिडेविट दूं कि रोजगार संघर्ष यात्रा के बाद हमने कितने लोगों को रोजगार दिया। विक्रम ठाकर जी ने मेरे मुंह की बात छीन ली। मेरी जिंदगी खुली किताब है। मैने अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले पूरे प्रदेश में रोजगार यात्रा की ।
बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए आवाज उठाना अगर गुनाह है तो यह गुनाह मै बात बार करूंगा। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी अभी तक प्रदेश में 20 हजार युवाओं को रोजगार दे चुके हैं । इसके अलावा मैने अपने बल पर दो साल 3 बड़े रोजगार मेले लगाए हैं। इनका सारा खर्चा मैने अपनी जेब से दिया है। खुद यह नेता कहते हैं कि मैं ज्यादा युवाओं को नौकरियां दे रहा हूं । एक ही क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा नौकरी दे रहा हूं । यह नेता मुझ पर आरोप लगा रही है कि मैं एक क्षेत्र के युवाओं को नौकरियां देकर पक्षपात कर रहा हूं और दूसरी तरफ विक्रम ठाकुर कहते है कि मैने कितने युवाओं को रोजगार दिया। विक्रम जी आरोप लगाने से पहले होमवर्क कर ले।
अब मैं फिर से तथ्यों के साथ सभी आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दूंगा। मैं ईमानदारी से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहा हूं इसलिए हर आरोप का सटीक जवाब देना मेरा कर्तव्य है।
बाली ने कहा कि विक्रम ठाकुर ने मुझसे पूछा कि मैं निगम का चेयरमैन हूं या बिजनेसमैन। मैं बातें घुमाफिराकर नहीं करता हूं। मेरा परिवार 80 के दशक से बिजनेस में है।
मेरे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा है। अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए परिवार 1980 से बिजनेस कर रहा है।
मैं उनको कहना चाहता हूं कि नगरोटा बगवां की जनता ने मुझे वोट देकर 5 साल लिए विधायक चुना है ताकि सदन में मैं उनकी आवाज बनूं। नगरोटा बगवां की जनता ने मेरी यही पहचान बनाई है। इसी की बदौलत कांग्रेस सरकार ने मुझे HPTDC का चेयरमैन बनाया है ताकि पर्यटन के क्षेत्र में मै अपना बेहतर कर सकूं।
विक्रम ठाकुर जी ने फिर से hptdc के हाइकोर्ट में दिए एफिडेविट में 5 होटलों को लीज पर देने की बात कही। मैं फिर से कह रहा हूं hptdc के एक भी होटल को लीज पर देने की बात पिछले दो साल में हमने कभी कहीं भी किसी भी मंच पर नहीं कही।
Himachal Pradesh Vidhan Sabha NEVA System: हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने ई-विधान प्रणाली को छोड़कर राष्ट्रीय…
Himachal Pradesh 1423 Recruitment: हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है। भंग…
BJP Dharamshala Protest: धर्मशाला के जोरावर मैदान में बीजेपी ने जनाक्रोश रैली का आयोजन किया,…
Shimla Winter Carnival 2024 : शिमला में 24 दिसंबर से शुरू होने वाले विंटर कार्निवल…
Congress protests in Shimla: कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों और…
Himachal Pradesh Assembly news :धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का…