-
डॉ. धनीराम शांडिल और आरएस बाली ने सोलन में पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया
-
स्वर्गीय जीएस बाली की जनसेवा और नेतृत्व को वरिष्ठ नेताओं ने याद किया
-
सोलन को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता
Tourism Development in Solan: सोलन को पर्यटन की दृष्टि से अधिक निखारने के मकसद से हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कुछ पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सोलन में पर्यटन से जुड़ी नई विकासात्मक योजनाओं पर गहराई से विचार-विमर्श कर संंभावनाएं तलाशी।
निरीक्षण के दौरान आरएस बाली ने स्यारीघाट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की। ये नेता वे थे जिन्होंने आरएस बाली के पिता, स्वर्गीय जीएस बाली, के साथ लंबे समय तक काम किया था। नेताओं ने स्वर्गीय जीएस बाली की जनसेवा, मिलनसार स्वभाव, और नेतृत्व क्षमता को याद किया।
इस दौरान आरएस बाली सीनियर लीडर सुंदर सिंह जस्वाल से भी मिले और कहा कि आपकी सोच को इज्जत देना मेरे गर्व की बात है। शांडिल जी हमारे बड़े हमारे लीडर भी हैं और इनसे तो हम खुद सीखते हैं। यहां के अनुभवी नेताओं के बारे में रास्ते में भी बता रहे थे। तो आपकी सोच को इज्जत देना मेरे लिए बहुत ज़रूरी है। “आपकी सोच और अनुभव मेरे लिए मार्गदर्शक हैं।
वरिष्ठ नेता ने जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे उन्होंने बड़े काम किए। नौ साल हम पीसी सी में इकट्ठे रहे। जब वह मंत्री बने तो हमारे काम तत्परता से किए। काम होने के बाद जीएस बाली खुद बताते थे कि काम हो गया है। बाली कांग्रेस के मजबूत स्तंभ थे, जिनका जनता के साथ गहरा जुड़ाव था। बता दें कि परिवहन मंत्री रहते हुए उन्होंने जनहित में कई कदम उठाए, जिनमें बसों पर शिकायतों के लिए अपने निजी नंबर का उल्लेख करना शामिल था। इससे लोगों को तुरंत समाधान मिलता था।
डॉ. धनीराम शांडिल ने भी सोलन के पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आरएस बाली की ऊर्जा और दूरदर्शिता को हिमाचल प्रदेश के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने कहा, “आरएस बाली जैसे युवा और प्रतिबद्ध नेता के नेतृत्व में हिमाचल का पर्यटन क्षेत्र एक नई दिशा और पहचान पाएगा।”