हिमाचल

“नगरोटा से मेरे प्यार को कमज़ोरी ना समझें जयराम”: आर एस बाली

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां के विधायक आर एस बाली ने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में से एक है लेकिन उन्हें कोई भी बयान देने से पहले मेरे पत्र को पूरी तरह से पढ़ लेना चाहिए था। जब भी कोई व्यक्ति कोई बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लेता है तो वह अपने परिवार से चर्चा अवश्य करता है क्योंकि उसके लिए सबसे पहले उसके परिवार का सहयोग, समर्थन, प्यार व आशीर्वाद आता है.

उन्होंने कहा, “यदि इस प्यार को वह मेरी कमजोरी समझ रहे हैं तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है। विधानसभा के लोगों से किए हुए वादों को पूरा करना मेरा पहला कर्तव्य है। हिमाचल प्रदेश में एक बड़ी जीत हासिल करने के बावजूद भाजपा के सांसद पूरे 5 साल नज़र तक नहीं आये और प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा के समय ना जनता के साथ खड़े हुए और ना ही संसद में हिमाचल की आवाज़ उठाई। मैं उन नेताओं की तरह अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने वालों में से नहीं हूँ. आर एस बाली जो कहता है, वो करता है.”

आर एस बाली ने कहा, “जय राम ठाकुर जी से आग्रह है कि वह कांग्रेस की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी की चिंता करें, मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं की कांगड़ा से जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार आएगा वह मज़बूत होगा और जीत दर्ज करेगा क्योंकि लोग जानते हैं की मात्र किसी के नाम के आधार पर सांसद चुनकर पिछले 5 सालों में उन्होंने क्या खोया है.”

उन्होंने आगे कहा, “लोग ये भी जानते हैं की इस बार राज्य सभा चुनावों में क्या हुआ और इसके पीछे कौन थे. हिमाचल के लोग इस तरह की राजनीती पसंद नहीं करते। हमारे हिमाचल के युवाओं को सैनिक नहीं बनाया गया बल्कि अग्निवीर बना कर घर बैठा दिया गया, इससे परिवार कितने दुखी हैं, कभी आपने जानने की कोशिश की है? वर्त्तमान कांग्रेस सरकार ने OPS शरू कर कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया है और मज़बूती दी है, यह चुनाव कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ा है.

“लोग इनके सभी जुमलों को पहचान चुके हैं वह चाहे सभी के खातों में 15 लाख रूपए जमा करना हो, पिछले 10 वर्षों में प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देनी हो, विदेशों से काला धन वापस लाना हो, 2022 तक सभी कच्चे घर पक्के करने हो या हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज़ की यात्रा करानी हो. और भी बहुत से जुमले भाजपा द्वारा प्रदेश व देश के लोगों को दिए गए थे. भाजपा की सरकार देश में 10 रह चुकी है, अब आपका सवाल पूछने का नहीं, जवाब देने का समय है!”

Kritika

Recent Posts

जीपीएस की गलती बनी जानलेवा: कार नदी में गिरी, तीन की मौत

Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में  एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…

9 hours ago

एनसीसी स्थापना दिवस पर मंडी में रक्तदान शिविर, 50 कैडेटों ने दिखाया उत्साह

NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…

9 hours ago

यहां पढ़ने वाले पिछले 65 साल में हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे:धर्माणी

Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…

10 hours ago

हिमाचल में सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं के आरक्षण पर विचार कर रही सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…

10 hours ago

जीवन में अनुशासन और समय का सदुपयोग जरूरी: पंकज शर्मा

NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…

11 hours ago

राधास्वामी सत्संग अस्पताल की भूमि के लिए ऑर्डिनेंस लाएगी सुक्खू सरकार

Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…

13 hours ago