Follow Us:

गांव में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों का कार्य प्रशंसनीय – बाली

➤ राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल सुन्नी में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया बाली ने
➤ बोले—ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रशंसनीय
➤ कहा—नशे के खिलाफ लड़ाई में युवा बनें समाज की ढाल


नगरोटा में आयोजित राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल सुन्नी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में आज पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आर.एस. बाली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

बाली ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार राष्ट्र की नींव हैं। उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने और देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

बाली ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों को समारोह की सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल का कार्य प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी समय में गुणात्मक शिक्षा देना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और यह स्कूल इसे बखूबी निभा रहा है। प्रदेश सरकार भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लगभग 600 अध्यापकों को विदेशी प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके। साथ ही नगरोटा में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

बाली ने एंटी-चिट्टा अभियान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल सरकार की नहीं बल्कि पूरे समाज की है। युवाओं और छात्रों से उन्होंने आग्रह किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज को नशामुक्त बनाने में सहायता करें।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान बाली ने स्कूल के विकासात्मक कार्यों हेतु 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इससे पहले बाली ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी किया।.

इस अवसर पर स्कूल प्रशासन, अध्यापक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, उपाध्यक्ष प्रताप रियाड़, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।