Follow Us:

जीएस बाली की स्मृति में बाल मेला बना जनसेवा का प्रतीक, आरएस बाली बोले– यह आयोजन मेरे लिए तीर्थ

➤ विकास पुरुष जीएस बाली की स्मृति में बाल मेला 2025 का शुभारंभ रक्तदान शिविर से
➤ आरएस बाली बोले– यह केवल मेला नहीं, लोकसेवा और समर्पण की भावना है
➤ 27 जुलाई तक चलने वाले बाल मेले में मेगा जॉब फेयर, मेडिकल कैंप और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम



नगरोटा में विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की स्मृति में शुरू हुआ बाल मेला 2025, इस बार भी अपने सामाजिक सरोकार और जनसेवा की परंपरा को बखूबी निभा रहा है। 24 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर के साथ मेले का शुभारंभ हुआ, जहां 185 यूनिट रक्त संग्रह कर जनसेवा का पहला कदम रखा गया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि आयोजन की कमान हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने संभाली।

ओबीसी भवन नगरोटा में आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम ने सेवाएं दीं। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में स्व. जीएस बाली के अनुयायी और रक्तदान के प्रति समर्पित लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में बीते 20 वर्षों से लगातार रक्तदान करने वाले दर्जनों “रक्तवीर” भी शामिल हुए।

अपने उद्बोधन में विप्लव ठाकुर भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, “जीएस बाली जैसे जननेता बहुत विरले होते हैं, जो जनता के दिलों पर राज करते हैं। ‘विकास पुरुष’ की उपाधि ऐसे ही नहीं मिलती, यह जीवनभर के त्याग और लोकसेवा की तपस्या से मिलती है।” उन्होंने बाल मेला कमेटी की समर्पित टीम को बधाई दी और इसे हिमाचल की सेवा संस्कृति का जीवंत प्रतीक बताया।

आरएस बाली ने कहा कि यह मेला केवल आयोजनों की श्रृंखला नहीं बल्कि “एक भावना है – सेवा, समर्पण और स्मृति की।” उन्होंने बताया कि मेले में लगने वाले सभी खर्चे वे स्वयं वहन करते हैं, क्योंकि यह आयोजन उनके लिए केवल पिताजी की स्मृति नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है।

उन्होंने कहा, “बाल मेला के जरिए हम युवाओं को अवसर, आमजन को स्वास्थ्य सुविधा और पूरे क्षेत्र को आनंद देने का प्रयास करते हैं। यही मेरे पिता का सपना था – विकास और जनकल्याण का मेल।”

25 जुलाई को दो दिवसीय मेगा रोजगार मेला राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा में आयोजित होगा जिसमें देश-विदेश की 50 नामी कंपनियां भाग लेंगी और करीब 5,000 युवाओं का चयन करेंगी। इनमें PNG, वर्धमान, महिंद्रा सोनालिका, HDFC, सिक्योरिटी सर्विसेज और कई मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। इस मेले का उद्घाटन उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे।

26 जुलाई को नगरोटा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य मेगा मेडिकल कैंप लगेगा, जिसमें AIIMS दिल्ली, PGI चंडीगढ़, टांडा मेडिकल कॉलेज, IIT दिल्ली और Fortis जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे। दवाइयां, चश्मे, कान की मशीनें और दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी बांटे जाएंगे।

26 जुलाई की शाम ऐतिहासिक गांधी मैदान में विभिन्न स्कूलों व संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जो बाल मेले की गरिमा को और बढ़ाएंगी।

27 जुलाई को बाल मेले का रंगारंग समापन होगा, जिसमें बच्चों के लिए झूले, ऊंट-घोड़े की सवारी, खाने-पीने के स्टॉल और मनोरंजन के अनेकों झरोखे लगेंगे। प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला मुख्य आकर्षण होंगे, जिनके साथ कई जाने-माने कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।

आरएस बाली ने कहा कि “बाल मेला अब केवल नगरोटा का नहीं रहा, यह हिमाचल की सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बन चुका है।” यह मेला एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है, एक भाव है – उस पिता की स्मृति में, जिसने पूरी जिंदगी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में लगाई।