Follow Us:

दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचलियों के लिये टॉल फ्री नंबर जारी हो, उससे पहले फंसे लोगों के रहने खाने की व्यवस्था करें सरकार – RS बाली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वैश्निक महामारी कोरोना के दहशत के बीच हिंदुस्तान में 21 दिनों का लॉकडाउन है । हिमाचल प्रदेश में भी कर्फ्यू और लॉकडाउन किया गया है । लॉकडाउन में सभी राज्यों और जिलों की सीमा सील है । अचानक हुए इस फैसले से कई लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गयी है । लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब और निचले तबके के लोगों पर पड़ी है ।

हिमाचल प्रदेश के युवा नेता, प्रदेश कांग्रेस महासचिव और एआईसीसी के सदस्य रघुबीर सिंह बाली ने पीएम के लॉकडाउन के फैसले की सराहना की  और कहा ये समय की जरुरत थी । प्रदेश सरकार से अनुरोध की है कि किसी भी हाल में, किसी भी सूरत में, किसी भी तरीके से राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश से बाहर या हिमाचल में ही दूसरे जगहों में फंसे हिमाचली नागरिकों की घर वापसी सुनिश्चित करे । इससे पहले सरकार को तत्काल एक टॉल फ्री नंबर जारी करना चाहिये । ताकि जहां भी हमारे लोग फंसे हैं उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे । इसके साथ ही सरकार इन कॉल के आधार पर डाटा करें और उन्हें वापस लाये ।

आरएस बाली ने कहा कि सरकार ये काम करे उससे पहले जो भी लोग कॉल कर अपने लोकेशन के बारे में बता रहे हैं । उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था सरकार सुनिश्चित करवाये । इसके बाद सरकार सभी को अपने अपने घरों तक पहुंचाये । घर पहुंचने के बाद सरकार ये कर सकती है कि ऐसे जितने लोग अपने घर आये उनको कोरेंटाइन कर के 14 दिनों तक रखे ।  इससे सरकार के पास डाटा भी होगा कि कौन कौन से लोग बाहर से प्रदेश में आये हैं ।

इससे साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि लॉकडाउन  के कारण प्रदेश में भी गरीब तबके के लोगों के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गयी है । कारण, अचानक  से उनका काम धंधा बंद हो गया । सरकार को चाहिये कि किसी भी स्तर के सरकारी मुलाजिम को लगा कर ऐसे गरीब औऱ वंचित लोगों तक  राशन पहुंचाया जाये । ऐसा करने से पहले जो भी लोग इस काम को करें उनको सरकार की तरफ से मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये । अगक ऐसा नहीं होता तो सरकार आदेश तो कर देगी , लेकिन जमीन पर काम नहीं हो पायेगा ।  अगर सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं और पुरे हिमाचल को समस्या का सामना करना पड़ सकता है । गांव में लोगों को चिंहित करे, जो सरकार को रिपोर्ट करें और उनको सुविधाएं दी जाये ताकि वो निर्भीक होकर काम कर सकें ।

आरएस बाली ने इस हालात में काम कर रहे सभी मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, लोगों तक खाने पीने का सामान मुहैया करवाने वाले लोग, जरुरी सेवाओं के लोग, प्रेस और विशेषकर सड़क पर चौबिसों घंटे सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मीयों को धन्यवाद किया है । उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में भी ये लोग अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और जो सही मायने में देश सेवा में । आज ये सभी लोग काम कर रहे हैं, तभी हम लोग घर में बगैर तकलीफ के बैठे हैं ।