धर्मशाला में पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम की शुरुआत RSS संघ संचालक डॉ. मोहन राव भागवत ने की. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शहीद जवानों को याद किया गया. RSS संचालक ने पूर्व सैनिकों को संगठन से जुड़ने और संगठन के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि संघ देश भर में काम कर रहा है. उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे सभी संघ में शामिल होकर अपना योगदान दें. आपको बता दें कि 601 पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
मोहन राव भागवत ने कहा कि संघ देश मे काम कर रहा है हमारा मानना है कि देश विश्व शक्ति बने ना बने, लेकिन विश्व गुरू जरूर बनेगा. इसके लिए RSS काम कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सैनिकों को देश भक्ति अनुशासन सिखाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे इसमें निपुण हैं. यही वजह है कि मैं कार्यक्रम में आपको इस सब के बारे में नहीं बल्कि RSS में शामिल होने का आग्रह करने आया हूं.