Follow Us:

ठियोग में पानी की सप्लाई में 1 करोड़ का घोटाला, वाटर टैंकर नहीं मोटर साइकिल और कारें सप्‍लाई में इस्‍तेमाल!

|

₹1 crore water fraud Theog: शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में पानी की सप्लाई के नाम पर बड़े घोटाला का दावा किया गया है। आरटीआई से खुलासा हुआ है कि ठेकेदारों ने पानी की सप्लाई टैंकर के बजाय मोटर साइकिल, ऑल्टो कार और अन्य छोटे वाहनों में दिखाई, जो कि पूरी तरह से फर्जी है। मामले में 1 करोड़ 13 लाख रुपए की गड़बड़ी के आरोप लगे हैं।

हर साल ठियोग में पानी की सप्लाई के लिए 10-12 लाख रुपए खर्च होते थे, लेकिन 2024 में यह आंकड़ा अचानक 1 करोड़ के पार पहुंच गया। आरटीआई से यह भी सामने आया है कि कई ऐसे वाहन नंबर भी दिखाए गए, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं। यहां तक कि कुछ इलाकों में, जहां सड़कें तक नहीं हैं, वहां भी वाहनों से पानी की सप्लाई दर्ज की गई है।

पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए मुख्य सचिव को पत्र सौंपा है। उन्होंने SDM ठियोग पर बिल वेरिफाई किए बिना भुगतान करने का आरोप लगाया है। यह भुगतान तब हुआ जब एडीएम शिमला ने पहले से ही बिलों को वेरिफाई करने की हिदायत दी थी। राकेश सिंघा ने कहा कि अगर मामले की जांच नहीं हुई, तो वे ठियोग से शिमला सचिवालय तक मार्च करेंगे।

स्थानीय निवासियों ने भी मामले पर नाराजगी जताई है। पूर्व प्रधान संदीप ने कहा कि ठियोग क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत रहती है, लेकिन घोटाले के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पाई। उन्होंने घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।