Follow Us:

बैजनाथ में RTO ने की 18 वॉल्वो और अन्य बसों की चेकिंग कर वसूला जुर्माना

नवनीत बत्ता |

जिला कांगड़ा के बैजनाथ में कुछ निजी वॉल्वो बसों को लेकर आ रही शिकायतों के बाद आरटीओ फ्लाइंग की टीम ने बीड़ और बैजनाथ में कई वाहनों की चेकिंग की है। इस दौरान 45 वाहनों की चेकिंग की गई। इनमें बीड़ और जोगेंद्रनगर से चल रही 18 वॉल्वो और अन्य बसें भी शामिल हैं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों का चालान कर 36 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इनमें छह वॉल्वो बसों के चालान भी किए गए हैं। वॉल्वो बसों में एक बस का बिना कपोजिट फीस और पांच बसों का पैसेंजर लिस्ट न होने को लेकर चालान काटा गया।

वीरवार शाम को आरटीओ फ्लाइंग डॉ. संजय कुमार धीमान की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई से बीड़ से चल रही लग्जरी वोल्वो बसों के संचालकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दस्तावेज पूरे न होने वाली कुछ लग्जरी बसों के यात्रियों को अन्य बसों में दिल्ली भेजा गया। बीड़ और जोगिंद्रनगर से चल रही लग्जरी बसों को लेकर काफी समय से परिवहन विभाग के पास शिकायतें पहुंच रही थी। इस संबंध में कुछ दिन पहले भी बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। उन्होंने बताया कि यहां कुल 45 वाहनों, जिसमें 18 वॉल्वो बसें है। उनके दस्तावेज चेक किए गए हैं। इसमें नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों से 36 हजार रुपये वसूल किया गया है।