Follow Us:

धर्मशाला में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, शांता कुमार ने दिखाई हरी झंडी

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

सरदार बलभ भाई पटेल की 143वीं जयंती के अवसर पर धर्मशाला में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। यह मेराथन जिलाधीश कार्यालय से शहीद मार्ग तक लगाई गई। इस मैराथन को लोकसभा सांसद शांता कुमार और खाद आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर शांता ने कहा कि लौह पुरूष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनके योगदान को राष्ट्र कभी भूला नहीं सकता। शांता ने कहा कि भारत का इतिहास गुलाम का नहीं, बल्कि संघर्ष का रहा है। उन्होंने रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश को आप जैसे युवाओं से काफी उम्मीदें हैं।