Follow Us:

शिमला में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा की रन फॉर यूनिटी का आयोजन

 

शिमला में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने सीटीओ से चौड़ा मैदान तक दौड़ को दिखाई हरी झंडी
26 नवंबर तक प्रदेशभर में चलेगा ‘रन फॉर यूनिटी’ अभियान, बिहार में NDA सरकार बनने का दावा भी किया


शिमला में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने सीटीओ चौक से चौड़ा मैदान तक दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान संजय टंडन ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 565 रियासतों का विलय कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोया, जो आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज से लेकर 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक प्रदेश के हर जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करना है।

संजय टंडन ने बताया कि पटेल की जन्मस्थली से लेकर उनकी प्रतिमा तक 150 किलोमीटर तक प्रतिदिन ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित होगी, ताकि युवा पीढ़ी को देश की एकजुटता के महत्व से अवगत कराया जा सके।

इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह अपने राजनीतिक विरोधियों का अपमान नहीं करती। उन्होंने कहा, “देश की एकता और अखंडता के लिए सभी नेताओं का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।

राजनीतिक चर्चा के दौरान संजय टंडन ने बिहार में NDA की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की हार तय है और जनता एनडीए के नेतृत्व पर भरोसा रखती है।