देवभूमि हिमाचल के रुपिन शर्मा देश के पहले सबसे कम उम्र के DGP बन गए है। 50 साल के IPS अधिकारी रूपिन शर्मा 24 नवंबर 2017 को नागालैंड के डीजीपी नियुक्त हुए हैं। बता दें इससे पहले सबसे कम उम्र के IPS अधिकारी केपीएस गिल DGP बने थे। केपीएस गिल ने 53 साल की उम्र में DGP का पदभार संभाला था।
1992 बैच के आईपीएस रूपिन शर्मा कांगड़ा जिले के धर्मशाला के रहने वाले हैं और सिविल लाइंस में रहते हैं। रूपिन के पिता केसी शर्मा भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। रूपिन शर्मा ने एचपीयू से ग्रेजुएशन की और फिर पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर आईपीएस बनने का सपना पूरा किया।
नागालैंड में ड्यूटी के दौरान उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। 2005 में धमकियां मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली बुला लिया था। हिमाचल का ये वीर भारत सरकार के स्पेशल ब्यूरो के तौर पर मुंबई में भी सेवाएं दे चुका है।
पुलिस महानिदेशक रुपिन शर्मा ने बताया कि 25 साल से करियर में आधा टाइम नागालैंड में ही बिताया और उनको DGP के तौर पर जिम्मेदारी मिलना जीवन का सबसे खुशहाली वाला पल है।