Follow Us:

चंबा: ड्यूटी में कोताही ग्राम रोजगार सेवक को पड़ी भारी, विभाग ने किया निष्कासित

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिलाचंबा के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत कोलका-बसोधनपंचायत के ग्राम रोजगार सेवक को ड्यूटी में कोताही बरतना बहुत भारी पड़ा। विभाग के कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के चलते नौकरी से निष्कासित कर दिया गया है। इस ग्राम रोजगार सेवक पर आदेशों की अनुपालना न करने और कामकाज पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे।

जानकारी के अनुसार कोलका-बसोधन पंचायत में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक पर आरोप था कि वह विभागीय आदेशों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है तो साथ ही कामकाज में भी लापरवाही बरत रहा है। वह अक्सर विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना नहीं करके अनुशासनहीनता को अंजाम दे रहा था। उसकी इन हरकतों के चलते ही विभाग ने अपने इस ग्राम रोजगार सेवक को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से नोटिस जारी कर चेतावनी दे कर छोड़ा था।

लेकिन, इसके बाद भी  ग्राम रोजगार सेवक ने अपनी कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं किया, जिसके चलते उसकी हरकतों को मद्देनजर रखते हुए खंड विकास अधिकारी मैहला  ने उसे नौकरी से निष्कासित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी मैहला रमेश कुमार ने दी है।