हिमाचल में लागू रूसा शिक्षा प्रणाली को लेकर नई बीजेपी सरकार बचाव के मूड़ में आ गई है। सरकार में शिक्षा मंत्री बने सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद समाचार फर्स्ट से कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता है। बीजेपी के दृष्टि पत्र में रूसा प्रणाली का भी जिक्र है जिस पर विचार कर कोई फैसला लिया जाएगा।
भारद्वाज ने कहा कि रूसा के तहत हिमाचल में 160 करोड़ सालाना आ रहा है। इसलिए इसमें सुधार की जो गुंजाइश होगी उस पर गंभीरता पूर्ण विचार किया जाएगा। तबादला नीति पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस पर ठोस नीति बनाई जाएगी। ऐसी नीति बनाई जाएगी जिससे सरकारी तंत्र तबादलों में ही न उलझ कर अन्य कार्य में भी ध्यान दे।